तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नहीं भुलाई जा सकती है स्व. डा. डीडी घई की उपलब्धियां: सुरिंदर

होशियारपुर ( द स्टैलर न्यूज़)। तकनीकी शिक्षा में दुनिया भर में नाम कमाने वाले होशियारपुर के जन्मे स्व. डा. डी.डी घई को श्रद्धाजंलि देते हुए आज पंडित जगतराम सरकारी पालिटेक्निक कालेज होशियारपुर के हास्टल का नाम डी.डी घई हास्टल रखा गया है। इस मौके पर मेयर सुरिंदर कुमार व कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा के भाई राजेश्वर दयाल बब्बी ने आज पंडित जगतराम सरकारी पालिटेक्निक कालेज पहुंच कर हॉस्टल के नाम का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के दौरान मेयर ने स्व. डा. घई के परिजनों व आए गणमान्य लोगों के साथ पौधारोपण भी किया। इसके बाद मेयर सुरिंदर कुमार व राजेश्वर दयाल बब्बी ने पंडित जे.आर सरकारी पालिटेक्निक कालेज में अंतर-पालीटेक्नीक फुटबाल टूर्नामेंट का भी उद्घाटन किया और खिलाडिय़ों को खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। हॉस्टल का उद्घाटन करते हुए मेयर सुरिंदर कुमार ने डा. डी.डी घई को याद करते हुए कहा कि तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में  स्व. डा. डी.डी घई की उपलिब्धयों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

Advertisements

उनके नाम कई उपलब्धियां जिसे आज भी बड़े गौरव से याद किया जाता है। उन्होंने न सिर्फ पंजाब बल्कि देश भर में अपने तकनीकी कौशल से होशियारपुर का नाम चमकाया है और आज पंडित जगतराम सरकारी पालिटेक्निक कालेज के हॉस्टल का नाम उनके नाम पर रख हम गर्व महसूस कर रहे हैं। इस मौके पर स्व. डी.डी घई के पुत्र रविंदर मोहन घई ने बताया कि उनके पिता ने डा. डी.डी घई की ओर से अपनी इंजीनियरिंग की पूरी शिक्षा कर 1928 में प्रीविंशियल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग के नाम से होशियारपुर में इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट खोला था, जिसको 1933 में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग का नाम दे दिया गया। इसके बाद 1962 में उन्होंने अपना यह कालेज सरकार को दे दिया, जिसके बाद इस कालेज का नाम पंडित जे.आर. पालिटेक्निक कालेज पड़ गया था।

उन्होंने पंजाब सरकार का आभार जताते हुए कहा कि आज उन्हें बहुत खुशी है कि  उनके पिता को श्रद्धाजंलि देते हुए कालेज के हॉस्टल का नाम उनके पिता के नाम पर रखा गया है। इस मौके पर पंडित जगतराम पालिटेक्निक कालेज के प्रिंसिपल संदीप सिंगला, प्रोफेसर राजेश धुन्ना, डा. ऋचा घई थम्मन, जे.एस. चौहान, ए.के गुप्ता, डा. नील खरबंदा, संदीप गुप्ता, डा. रमेश नंदा, कुलवंत सिंह आहुलूवालिया, मधुसूदन, पी.एस. गिल, दिनेश महाजन, सी.ए तरनजीत, सतीश पुरी, हरप्रीत कौर, प्रतिभा भंडारी, डा. मधुबाला घई, सतवंत सिंह सियाण, पार्षद हरविंदर विंदर, सुमेश सोनी, हरजिंदर सिंह विर्दी के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here