पंजाब की कानून-व्यवस्था को कायम रखने में नाकाम साबित हुई आप सरकार: तीक्षण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब में कानून व्यवस्था का पूरी तरह से दिवाला निकल चुका है तथा पंजाब सरकार इस पर काबू पाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही। इस लिए पंजाब के लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्यपाल को चाहिए कि वह पंजाब सरकार को तुरंत बर्खास्त करें और उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि पंजाब में गवर्नर राज लगाया जाए। यह बात भाजपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्षण सूद ने बठिंडा में दिन-दिहाड़े की गई व्यापारी की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा व दुख व्यक्त करते हुए कही। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टू, सचिव अश्विनी गैंद व यशपाल शर्मा भी मौजूद थे।

Advertisements

भाजपा नेताओं ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि आए दिन दिन-दिहाड़े हो रही हत्याओं के कारण प्रदेश वासियों में डर का माहौल है। उन्होने कहा कि एक तरफ पंजाब सरकार व्यापारियों व एनआरआई भाईयों को पंजाब में इंडस्ट्री लगाने के लिए कह रही है और दूसरी तरफ व्यापारी व एनआरआई सुरक्षित नहीं है तथा कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही है। भाजपा नेताओं ने कहा कि लुटेरे बिना किसी डर से व्यापारियों व एनआरआई भाईयों को अपना निशाना बना रहे हैं जिसके कारण व्यापारी वर्ग पूरी तरह हिताश हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब से राज्य में आप सरकार ने सत्ता संभाली है। तब से कानून व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है। गुंडा तत्व सरेआम कानून की धज्जियां उड़ा पंजाब की शांति को भंग करने में लगे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here