विधायक आशीष शर्मा ने 11 माह का वेतन जनसेवा को किया समर्पित

हमीरपुर, (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा: विधानसभा क्षेत्र सदर के विधायक आशीष शर्मा ने रविवार को ग्राम पंचायत चमनेड के रोहलवीं पट्टा गांव में ‘विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी स्वाति शर्मा भी विशेष तौर पर मौजूद रहीं। इस दौरान स्थानीय महिला मंडल सदस्यों व लोगों ने विधायक व उनकी धर्मपत्नी का कार्यक्रम में पहुंचने पर शॉल व टोपी पहनाकर स्वागत किया।  इस मौके पर विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही समाधान किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की मांग पर गांव के लिए तीन सोलर लाइटें, चार बेंच, सामुदायिक भवन का कार्य पूरा करवाने, बिजली समस्या का समाधान करवाने की घोषणा की।

Advertisements

विधायक ने कहा कि वह लगातार अपने विधानसभा परिवार के बीच में पहुंच रहे हैं और जनसमस्याओं का समाधान करवा रहे हैं। विधायक निधि से चार दर्जन से अधिक विकास कार्य प्रगति पर हैं और अपना ग्यारह माह का वेतन भी उन्होंने जन कल्याण के लिए समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरकर अपने पांच साल के इस कार्यकाल को सेवाभाव में पूरी लग्न से लगाया जाएगा। इस दौरान वार्ड सदस्य मदन, महिला मंडल प्रधान रक्षा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here