सामाजिक सुरक्षा विभाग:  सीनियर सहायकों को पदोन्नति, बनाया सुपरडंट ग्रेड-2

thanks-to-govt-318-lecturer-permoted-as-principal-Fedration.jpg

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के मुलाजिमों की भलाई के लिए वचनबद्ध है। इसी लड़ी के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के 22 सीनियर सहायकों को पदोन्नत करके सुपरडंट ग्रेड-2 बना कर दिवाली का तोहफ़ा दिया है। 

Advertisements

सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास संबंधी मंत्री डा. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब में भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार ने लम्बे समय से लटकती आ रही मुलाजिमों की तरक्कियों सम्बन्धी माँगें पूरी कर दीं हैं। 

इस मौके पर पदोन्नत मुलाजिमों को बधाई देते हुये कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर ने कहा कि वे अपनी ड्यूटी ईमानदारी, मेहनत और लगन के साथ निभाएं जिससे लोगों को समय पर अच्छी सेवाएं दी जा सकें। 

उन्होंने कहा कि विभाग के 22 सुपरडंट ग्रेड-2, जिनमें सात अनुसूचित जाति से सम्बन्धित, एक पिछड़ी श्रेणी और दो दिव्यांग भी शामिल हैं, को तरक्की दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here