होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर-ऊना रोड भंगी चोअ बाईपास मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में चार वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति की मोत हो जाने का सामाचार प्राप्त हुआ है। पुलिस ने सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी थी। जानकारी अनुसार आज सुबह करीब साढे 9 बजे उक्त मार्ग पर एक एक एक्टिवा ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया। जिससे एक्टिवा सवार ट्राली के टायर की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान नमन निवासी बहादुरपुर के तौर पर हुई है। इस दौरान ट्रैक्टर एक कार से भी टकरा गया, जिससे वह पीछे से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी थी। दूसरी तरफ मृतक के परिजन भी मौके पर एवं अस्पताल पहुंच गए थे।