पंजाब सरकार ने थामा है प्रदेश के हर जरुरतमंद का हाथ: कैबिनेट मंत्री जिंपा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने प्रदेश के हर जरुरतमंद का हाथ थामा है और उनके लिए कार्य कर रही है ताकि उन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना जा सके। वे वार्ड नंबर 33 के मोहल्ला प्रेमगढ़ में 29 लाख रुपए की लागत से लगने वाले ट्यूबवेल के कार्य की शुरुआत के दौरान इलाका निवासियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी व डिप्टी मेयर रंजीता चौधरी भी मौजूद थे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मोहल्ले में 800 फुट गहरे बोर वाला ट्यूबवेल लगवाया जा रहा है ताकि लोगों तक साफ पीने वाला पानी पहुंचाया जा सके।

Advertisements

उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार शहरों व गांवों में लगातार विकास कार्य करवा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों तक 600 यूनिट नि:शुल्क बिजली पहुंचाई गई है, जिसका लोगों को काफी लाभ मिला है। इसके अलावा वर्षों से लंबित पड़ा जालंधर-होशियारपुर मार्ग का निर्माण कार्य करवाया गया, होशियारपुर में मैडिकल कालेज खुलने जा रहा है, सिविल अस्पताल व तहसील की नई ईमारत बनने जा रही है, गांव बजवाड़ा में सीवरेज लाइन का कार्य शुरु किया गया है।

इसके अलावा अन्य कई विकास कार्य सिर्फ होशियारपुर में ही करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की गति इसी तरह जारी रहेगी। इस मौके पर पार्षद गुरप्रीत कौर, मोहित सैनी, विजय अग्रवाल, बलवीर सैनी के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here