पराली ना जलाने संबंधी खडक़ा स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा रैली का आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। खेतीबाड़ी व किसान भलाई विभाग, पंजाब की तरफ से पराली ना जलाने संबंधी प्रोग्राम तहत डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर और मुख्य खेती अफसर होशियारपुर के दिशा निर्देशों पर मास्टर अजय कुमार की अगवाई में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल खडक़ा के विद्यार्थियों द्वारा रैली का आयोजन किया गया। यह रैली गांव खडक़ा, चक्क साधु, पटियाडिय़ा आदि में निकाली गई। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा गांव के लोगों व किसानों को फसलों के अवशेष को ना जलाने संबंधी निवेदन किया गया।

Advertisements

इस मौके पर मास्टर अजय कुमार द्वारा भाषण के माध्यम से पराली जलाने से वातावरण, तापमान, सेहत, जमीन के लाभदायक कीडों, जमीन के उपजाऊ तत्वों आदि पर पडऩे वाले बुरे प्रभावों के बारे में अवगत करवाया गया तथा इस फसली अवशेष परली में पाए जाने वाले महत्वपूर्ण तत्वों तथा जमीन के लिए इसके लाभ के बारे में जागरूक किया गया। इस रैली दौरान गांव के लोगों को पंफलेट भी बांटे गए। उत्साहपूर्वक पोस्टरों तथा श्लोकों से इस रैली का मार्च पास किया गया। इस मौके प्रिंसिपल तरलोचन सिंह, परमिंदर सिंह, सुरेंद्र कुमार, रमणीक सिंह, राजीव शर्मा, मोनिका राणा, स्नेह लता, मीनाक्षी, दलजीत कौर, निधि शर्मा, सुषमा देवी, दलजीत किंद, चमन लाल आदि हाजिर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here