पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस द्वारा मिशन 100 प्रतिशत लांच

साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा आज मिशन 100 प्रतिशत लांच किया गया। इस मौके पर बोलते हुये शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बोर्ड की फरवरी/मार्च- 2024 में होने वाली परीक्षाओं के दौरान 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के मुख्य उद्देश्य के साथ ”मिशन 100 प्रतिशत : गिव योर बैस्ट” मुहिम की शुरुआत की गई है। 

Advertisements

इस मिशन के अंतर्गत शिक्षा विभाग में अलग- अलग स्तरों पर काम कर रहे शिक्षा अधिकारियों के इलावा स्कूल मुखियों, अध्यापकों, विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के सामुहिक यत्नों के साथ 100 प्रतिशत पास प्रतिशतता को एक योजनाबद्ध तरीके से प्राप्त करने के लिए एक मिशन के रूप में शुरू किया गया है। 

उन्होंने कहा कि बीते वर्ष भी मिशन 100 प्र्रतिशत चलाया गया था, जिसके बहुत सार्थक नतीजे निकले थे। आज के इस समागम में स्कूल शिक्षा सचिव कमल किशोर यादव, चरचिल कुमार विशेष सचिव, डायरैक्टर एस. सी. ई. आर. टी. अविकेश गुप्ता के इलावा बलविन्दर सिंह सैनी स्टेट नोडल अफ़सर मिशन 100 प्रतिशत ने भी संबोधन किया। इस मौके पर डायरैक्टर जनरल स्कूल शिक्षा विनय बुबलानी, डायरैक्टर स्कूल शिक्षा सेकंडरी संजीव शर्मा, डायरैक्टर स्कूल शिक्षा ऐलेमैंटरी सतनाम सिंह, कंट्रोलर परीक्षाएं डाक्टर मनिन्दर सिंह सरकारिया, डाक्टर रमिन्दरजीत कौर, डाक्टर नवनीत के इलावा पंजाब राज्य के सभी जि़ला शिक्षा अफ़सर, उप जि़ला शिक्षा अफ़सर, डाइट प्रिंसिपल, बी. एन. ओ. और बीते वर्ष बढिय़ा नतीजे देने वाले स्कूल प्रमुख और स्कूल अध्यापक उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here