जनता ने इंडिया पार्टी को ठुकरा कर बीजेपी पर अपना भरोसा जताया है: बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला संघर्ष कमेटी की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने कहा तीन राज्यों में बी.जे.पी. की जीत ने साबित कर दिया है कि आने वाले लोकसभा चुनावों में देश की जनता नरेन्द्र मोदी जी को फिर प्रधानमंत्री का पद सौंपने वाली है। नरेन्द्र मोदी जी के विचारों और काम पर जनता ने अपनी मोहर लगा दी है। जनता ने इंडिया पार्टी को ठुकरा कर बी.जे.पी. पर अपना भरोसा जताया है। कर्मवीर बाली ने कहा आम आदमी पार्टी चुनावी रणक्षेत्र में कहीं नज़र नहीं आई। इसका बहुत बड़ा कारण यह हे कि जिस भरोसे से पंजाब की जनता ने पंजाब में  आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई थी वह अपना भरोसा पूरा नहीं कर सकी।

Advertisements

पंजाब में नशे का कारोबार बंद करने में सरकार असफल रही है उल्टा जो लोग नशे बंद करने में सरकार की मदद करते रहे हैं सरकार उन लोगों को नज़रअंदाज करके नशे के कारोबार करने बालों की मदद करती नज़र आ रही है। माईनिंग करने वालों पर सरकार ने लगाम तो क्या लगानी थी उल्टा उनके चहेते माईनिंग करते नज़र आ रहे हैं। कानून व्यवस्था इतनी कमज़ोर है कि समाज विरोधी तत्व कानून व्यवस्था पर भारी पड़ रहे हैं। पंजाब के हालात रात में तो क्या दिन में भी आतंकवाद की याद ताजा कर रहे हैं। यही कारण है दूसरे राज्यों में आम आदमी पार्टी अपनी पकड़ नहीं बना सकी है और असफल रही है। आने वाले चुनावों में आम आदमी पार्टी को इस का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस अवसर पर निर्मल सिंह, बलविंदर कुमार, गुड्डू सिंह, हरि मित्र आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here