4 दिवसीय आल इंडिया श्री गुरु रविदास महाराज गोल्ड हाकी कप शानो शौकत के साथ शुरू

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। राणा हाकी अकाडमी होशियारपुर की तरफ से 4 दिवसीय आल इंडिया श्री गुरु रविदास महाराज गोल्ड हाकी कप कोच रणजीत सिंह राणा की अध्यक्षता में रेलवे मंडी ग्राउंड होशियारपुर में शानशौकत के साथ शुरू हुआ। आज गोल्ड हाकी कप में पहला मैच ऊना हाकी टीम व रिंकर अकादमी धारीवाल, दूसरा मैच हाकी टीम पठानकोट व जय हिंद हाकी अकादमी दिल्ली तथा तीसरा मैच सैकेंड लैंसर अकादमी जालंधर व यूनाइटेड हाकी टीम दिल्ली के बीच खेला गया। इस मैच में सभी टीमों ने बढिय़ा प्रदर्शन करते हुए दर्शकों की बाह-बाह लूटी। इस मौके पर विशेष तौर पर पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्षण सूद, जत्थेदार बाबा गुरदेव सिंह जी तरनादल, बाबा राम मूर्ति जी, पंडित रामानुज, पंडित रघुनंदन, संजीव तलवाड़, भाजपा जिला महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टू, यशपाल शर्मा ने खिलाडिय़ों से परिचय करते हुए उनको भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। इस हाकी मैच में अश्विनी गैंद का विशेष सहयोग रहा है।

Advertisements

इस मौके पर तीक्षण सूद ने कहा कि राणा अकाडमी की तरफ से होशियारपुर में हाकी का मैच करवाना एक सराहनीय प्रयास है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि हाकी के राष्ट्रीय खिलाड़ी रणजीत सिंह राणा जिस तरह बच्चों को कोचिंग दे रहे हैं उससे जिले में हाकी फिर से जीवित हुई है। इस मौके पर सभी आए हुए मुख्यातिथियों ने राणा अकाडमी की तरफ से करवाए जा रहे चार दिवसीय गोल्ड हाकी कप की बधाई देते हुए अपनी तरफ से पूर्ण सहयोग करने की बात कही।

राणा ने सभी आए हुए गणमान्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि पिछले काफी लंबे समय से किसी वजह के कारण श्री गुरु रविदास महाराज गोल्ड हाकी कप नहीं करवा जा रहा था जिसे सभी के सहयोग के साथ फिर से संभव हो पाया है। इस अवसर पर रणजीत राणा, डा. अजय मल्ल, जग्गु रसूलपुर, अशिवनी गैंद, कुनाल खोसला, शिंदी सरपंच, सतनाम सिंह, रजिंदर सिंह, गुरमिंदर सिंह, दिनेश शर्मा, रियाण बद्धन, मनीष अरोड़ा, पार्षद हरपाल सिंह पाला आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here