370 हटाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय ऐतिहासिक: अर्चना चौहान

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष हमीरपुर अर्चना चौहान ने मीडिया को जारी एक बयान में कहा कि जम्मू- कश्मीर में धारा 370 एवं 35 के विषय में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय का दिल की गहराइयों से स्वागत एवं अभिवादन है। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय ऐतिहासिक होने के साथ प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से केंद्र की मोदी सरकार द्वारा 5 अगस्त 2019 को संसद में लिए गए फैसले पर संवैधानिक मुहर लगाता है। जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा अर्चना चौहान ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के इस निर्णय से एक भारत, श्रेष्ठ भारत की अवधारणा को बल मिलेगा और भारत के प्रत्येक नागरिक इस निर्णय से

Advertisements

सहमत होना चाहिए। उन्होंने कोर्ट के इस फैसले ने हमारी राष्ट्रीय एकता के मूल भाव को और मजबूत किया है, जो हर भारतवासी के लिए सर्वोपरि है। अर्चना चौहान ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के सभी नागरिक देश की मुख्य धारा से जुड़कर राज्य में विकास और समृद्धि के नये आयाम स्थापित करेंगे। इस साहसिक एवं ऐतिहासिक कदम को उठाने वाले भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभिवंदन और अभिनंदन के पात्र है, जिन्होंने भाजपा के उस नारे को साकार किया है कि जहां बलिदान हुए मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here