रघुनाथ मंदिर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। धन्वंतरी वैद्य मंडल पंजाब द्वारा प्रधान सुमन कुमार सूद की अध्यक्षता में रघुनाथ मंदिर हरियाणा रोड पर एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सुरिंदर शर्मा ने किया। इस मौके पर  उन्होंने कहा कि किसी को स्वास्थ्य लाभ देना बहुत बड़ा पुण्य का काम है। इसलिए हर व्यक्ति को अपनी समरथा अनुसार डिस्पेंसरी चलाने में मंडल की मदद करनी चाहिए। इस मौके पर धन्वंतरी वैद्य मंडल के प्रधान सुमन कुमार सूद ने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य आयुर्वेद का प्रचार व प्रसार करना है।

Advertisements

क्योंकि इस प्रणाली से रोग को जड़ से खत्म किया जा सकता है। आज विदेशी लोग भी आयुर्वेद को अपनाने लगे हैं। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि हम लोग दूसरे चिकित्सा प्रणालियों से इलाज करवाने के बाद अगर वहां से मदद ना मिले तो आयुर्वेद की तरफ आते हैं।अगर हम समय रहते आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली से इलाज करवाएं तो रोग को शुरू मे ही खत्म किया जा सकता है। इस मौके पर वैद्य  इंदरजीत कौर,चारु वालिया, चमन लाल  नितिन बाली कुलदीप कुमार सुरजीत सिंह सुखदेव सिंह कृपाल सिंह तथा सुमेश शर्मा ने 250 रोगियों की जांच करने निशुल्क दवाइयां दी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here