संजीव तलवाड़ व नीति तलवाड़ ने भाजपा को कहा अलविदा, किस पार्टी में जाते हैं यह अभी तय नहीं

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पूर्व सांसद व हिमाचल प्रदेश के भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना के राइट हैंड रहे संजीव तलवाड़ और उनकी धर्म पत्नी नीति तलवाड़ ने भाजपा से अस्तीफा दे दिया है। लेकिन वह किस पार्टी में जाते हैं यह अभी तय नहीं है। इस संबंधी खुद संजीव तलवाड़ ने भाजपा से अस्तीफे के बारे में पुष्टी की है, लेकिन किस कारण से उनके द्वारा भाजपा से अस्तीफा दिया गया है इसके बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया कि क्यों भाजपा से उनका मोह भंग क्यों हुआ। उन्होंने कहा कि 28 दिसंबर को पूरी तसवीर स्पष्ट हो जाएगी। गौरतलब है कि संजीव तलवाड़ शुरू से ही भाजपा के लिए राजनीति करते आ रहे है और संजीव तलवाड़ बीजेवाईएम के प्रदेश उपप्रधान और भाजपा के जिला प्रधान भी रह चुके हैं। उनकी पत्नी नीति तलवाड़ महिला मोर्चा की प्रदेश उपप्रधान व प्रदेश सचिव रह चुकी हैं। तलवाड़ जिसको कभी खन्ना का दाया हाथ माना जाता था, के अब खन्ना के साथ सियासी मतभेद होने लगे थे। इस समय तलवाड़ के पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला के साथ अच्छे संबंध है।

Advertisements

तलवाड़ दंपत्ति द्वारा सर्दी के मौसम में भाजपा से अस्तीफा देकर भाजपा का सियासी माहौल गर्म कर दिया है। राजनीतिक सूत्रों के अनुसार संजीव तलवाड़ कुछ समय से भाजपा में असुविधाजनक महसूस कर रहे थे इससे पहले ही एक बार तलवाड़ के भाजपा से अस्तीफा देने की काफी चर्चा हुई थी, लेकिन उस समय उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ी थी। हालांकि तलवाड़ और उनकी पत्नी ने भी भाजपा और पार्टी लीडरशिप की मध्यम मैंबरशिप से अस्तीफा दे दिया है। संजीव तलवाड़ और उनकी पत्नी नीति तलवाड़ की शिरोमणि अकाली दल से नजदीकियां तो है पर यह नजदीकियां पार्टी में शामिल होने के लिए काफी हैं यह बाद में पता चलेगा। राजनीतिक हल्के में यह भी चर्चा है कि संजीव तलवाड़ की पत्नी नीति तलवाड़ शिरोमणि अकाली दल बादल की टिकट पर होशियारपुर लोकसभा से सांसद मैंबर का चुनाव लड़ेगी। इसके मध्यनजऱ दोनों ने अपना राजनीतिक सफर की दिशा बदल ली है। तलवाड़ दंपत्ति के इस कदम से लोकसभा क्षेत्र होशियारपुर में भाजपा में खलबली सी मच गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here