गांव के क्रिकेट खिलाडिय़ों को आगे लाने के लिए युनाईडट होशियारपुर कर रहा सराहनीय प्रयास: कुलदीप धामी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। होशियारपुर में युनाईडट होशियारपुर क्रिकेट लीग सैशन 9 का आयोजन किया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए डी इंदर सिंह, नवतेज सिंह, हितेश बांसल, मुनीश दुग्गल,रमन इशू गट्टा ने संयुक्त तौर पर बताया कि युनाईडट होशियारपुर क्रिकेट लीग सैशन 9 का फाइनल मुकाबला टीम राजा साहिब व ट्राफी फाईटर के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर ट्रॉफी फाईटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। जिसमें हैरी ने 38, हरमनदीप 28 व शुभम ने 24 रनों का योगदान दिया। राजा साहिब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विशाल बंगा ने 3 विकेट, हैरल वशिष्ठ ने 2 विकेट प्राप्त किए। राजा साहिब की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.2 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाकर ट्राफी पर अपना कब्जा किया।

Advertisements

जिसमें सतनाम ने 42, करन विराट ने 32 व हैरल वशिष्ठ ने 21 रनों, नरेश कौशल ने 12 रन का योगदान डाला। इस अवसर पर विशेष तौर पर पहुंचे पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेटर व शहीद भगत सिंह वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान कुलदीप धामी ने खिलाडिय़ों से परिचय करते हुऐ उन्हें अपनी शुभकामनाएं। इस मौके पर कुलदीप धामी ने कहा कि होशियारपुर में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए युनाईडट होशियारपुर का बहुत बड़ा योगदान है इससे गांव-गांव में क्रिकेट पहुंच कर रही है तथा आने वाली पीढिय़ों को नशे से दूर रखकर खेलों के साथ जोड़ा जा रहा है। धामी ने कहा कि युनाईडट होशियारपुर द्वारा उन खिलाडिय़ों को क्रिकेट के नजदीक कर दिया है जोकि गांव से संबंधित होने के कारण बड़े मैचों में भाग लेने से डरते थे। इस अवसर पर बलराज कुमार, दलजीत इंजी, रमनीश घई, नरेश कौशल, दीपक कुमार, डा. पवन कालिया, कुलदीप किशन कालिया, महिंदरपाल, पंकज फौजी, रोहित महराल, चंद्र शेखर, बॉबी, सतनाम सिंह, तरलोचन राणा, मुनीश शर्मा, सुमित कुमार, बलविंदर निक्कू, तजिंदर चढ़ा, आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here