प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्रों का लें लाभ: पार्षद तलवाड़

होशियारपुर ( द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सामाजिक सुरक्षा को देखते हुए बहुत सी जन हितैषी योजनाओं की शुरूआत की है। इस में अति महत्तवपूर्ण योजना प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्रों का खोला जाना है। जिस में जरूरतमंद मरीजों को बेहद सस्ती दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उपरोक्त शब्द पार्षद नीति तलवाड़ ने सरकारी योजनाओं के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए जन संपर्क अभियान की शुरूआत करने के अवसर पर कहे।

Advertisements

पार्षद तलवाड़ ने बताया कि सेहतमंद समाज की संरचना करने के लिए शारीरिक तंदरूस्ती का बहुत महत्त्व है। उन्होने बताया कि इसी के तहत श्री राम चरित मानस प्रचार मंडल ने राम भवन, चांद नगर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र की शुरूआत की है। जिस में मरीजों को बुखार, दर्द, रक्तचाप, शूगर, एंटी रैबीका, विटामिन व एंटीबायोटिक्स आदि दवाईयां बहुत ही सस्तो दामों पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी दवारा उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होने लोगों से अपील की कि जन साधारण को इस योजना का लाभ मिले, इस लिए वो घर घर तक प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का प्रचार जरूर करें।
इस मौके पर फार्मासिस्ट गौरव, सूरज, श्री मति राज तलवाड़, सोनिया तलवाड़, ऊषा किरण. संतोष रानी, हेमलता, किरण बाला, अंजना शर्मा, डोली शर्मा, कोमल, कमलेश सैनी, प्रिया सैनी, अंजू, कृष्णा, पूजा, रजनी, कोमल, कृष्णा थापर, नीतू थापर, दीपा, दृष्टि तलवाड़, प्रेरणा,सतनाम कौर, कुलदीप कौर व अन्य मोहल्ला वासी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here