सेंट कबीर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शहीदी दिवस, तुलसी दिवस और क्रिसमस 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सेंट कबीर पब्लिक हाई स्कूल में टीचर-पैरेंट मीट का आयोजन किया गया जिसमें शहीदी दिवस, तुलसी दिवस और क्रिसमस दिवस भी मनाया गया। ये सभी कार्यक्रम स्कूल के एम.डी. डा. आशीष सरीन और प्रिंसिपल राकेश भसीन के नेतृत्व में आयोजित किए गये। इसमें समूह स्कूल स्टाफ और अभिभावकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। स्कूल के मैदान को पूरी तरह से रंगीन गुब्बारों से सजाया गया था। इस दौरान सबसे पहले गुरु गोविंद सिंह जी और उनके चारों साहिबजादों को याद करते हुए एक दृष्य पेश किया गया। इस दृश्य में बच्चों ने बड़े जोश से  फतेह बुलाई और शहीदों की शहादत को याद करते हुए नमन किया।

Advertisements

इसके बाद तुलसी पूजा का दृश्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें बच्चों द्वारा मंत्रोच्चारण कर तुलसी पूजा की गई। इस अवसर पर, एम.डी. डा. आशीष सरीन ने तुलसी माता को पुष्प अर्पित किए और मंत्रों को ध्यान से सुना और उनका विचरण किया। इसके बाद स्कूल के मैदान में क्रिसमस का दृश्य पेश किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अंत में स्कूल के एम.डी. डा. आशीष सरीन ने अपने भाषण में कहा कि हमारा स्कूल सर्व धर्म स्कूल है जिसमें हम बच्चों को हर धर्म के साथ जुड़नेे और उसका सम्मान करने की शिक्षा देते हैं। इसके बाद डा. आशीष सरीन ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किए और कार्यक्रम बहुत ही सहज तरीके से समाप्त हुआ। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here