1 जनवरी को मुख्यमंत्री मान की कोठी का घेराव करके महिलाओं को ₹1000 का वायदा याद करवाएंगी शिवसेना बाल ठाकरे: हरीश सिंगला

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): शिवसेना बाल ठाकरे‌ के पंजाब प्रधान हरीश सिंगला द्वारा , पटियाला से ,खन्ना , जालंधर होशियारपुर , दीनानगर से होते हुए अमृतसर तक का पंजाब में तूफानी दौरा किया जा रहा है जिसमें चुनावों दौरान आम आदमी पार्टी द्वारा की गई घोषणाओं को मुख्यमंत्री भगवंत मान साहब को याद दिलवाले के लिए आज हरीश सिंगला के होशियारपुर पहुंचने पर शिवसेना के कार्यकारी पंजाब प्रधान रणजीत राणा , जिला प्रभारी शशि डोगरा , जिला प्रधान रजिंदर कुमार , शहरी प्रभारी संजीव सूद , शिवसेना के प्रसिद्ध समाजसेवी जितेंद्र कुमार लल्ली सहित भारी तादाद में शिवसैनिकों ने पार्टी कार्यालय कमेटी बाजार में पहुंचने पर उनका हार्दिक स्वागत किया गया ।

Advertisements

इस अवसर पर हरीश सिंगला द्वारा प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि चुनावों दौरान आम आदमी पार्टी की सरकार ने महिलाओं को हर महीने एक हज़ार रुपए देने की घोषणा की लोगों ने उन पर विश्वास करके भारी बहुमत से उनकी सरकार बनाई परंतु सत्ता संभालते ही उनके जनता से किए वायदे झूठ का पुलिदा साबित हुए उनकी सरकार बने हुए इक्कीस महीनों बाद भी उन्होंने महिलाओं को कुछ भी नहीं दिया, पंजाब में नशा पूरे जोर-जोर से बिक रहा है पंजाब में नशे के खिलाफ सैकड़ो मुकद्दमें दर्ज हो रहे हैं  इससे साफ पता चलता है कि उनकी सरकार आने के बाद पहले से ज्यादा नशे का कारोबार रहा है , मुख्यमंत्री भगवंत मान साहब द्वारा छत्तीस हजार नौकरियां देने को खूब उछाला जा रहा है उसके प्रचार पर जनता के गाढ़े खून पसीने की कमाई को फूका जा रहा है परंतु मुख्यमंत्री जी यह नहीं बता रहे उनके राज दौरान दो साल में कितने लोगों ने ग्रेजुएशन ,पोस्ट ग्रेजुएशन , डिप्लोमा करके डिग्रियां की है उनकी गिनती कितने लाखों में है।

पढ़े-लिखे लाखों नौजवान बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं, ईमानदारी का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री के राज में रोजाना लोग रिश्वत लेते पकड़े जा रहे हैं भ्रष्टाचार पूरे चरम पर है भ्रष्टाचार के सैकड़ो केस जनता के सामने आ रहे हैं तो पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान बताएं कि पंजाब भ्रष्टाचार मुक्त कैसे है‌ , किसानों की हितैषी होने का दावा करने वाली पंजाब सरकार ने अब झोने पर एम एस पी बंद करके किसानों पर चाबुक चलाने का काम किया है इसलिए शिवसेना बाल ठाकरे ने लोकतांत्रिक तरीके से जनता की समस्याओं को हल करवाने के लिए पंजाब सरकार के खिलाफ एक जनवरी को भगवान राम के झंडों के साथ मुख्यमंत्री की कोठी का घेराव करने का फैसला किया है उस दौरान दो घंटे तक हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जाएगा अगर मुख्यमंत्री मान साहब हनुमान चालीसा पाठ में हिस्सा लेंगे तो उन्हें चुनावों दौरान जनता से किया वायदों को याद दिलवाने हेतु मांग पत्र मुख्यमंत्री को दिया जाएगा।

समस्त शिव सैनिकों की हाजिरी में‌ पंजाब प्रधान हरीश सिंगला की उपस्थिति में कार्यकारी पंजाब प्रधान रणजीत राणा , शशि डोगरा राजेंद्र कुमार द्वारा राज कुमार वर्मा को कस्बा हरियाणा का प्रधान नियुक्त किया गया और पंडित अमन शर्मा को धार्मिक प्रचार मंडल का जिला प्रधान भी नियुक्त किया गया इस अवसर पर शिवसेना वरिष्ठ राज्य सचिव, अशोक पठानिया, राकेश कुमार शर्मा, महेश कपूर, संजीव सूद, दीपक सैनी, सोमराज बाजवा, नरेंद्र बाघा, श्याम सुंदर शर्मा, राजकुमार, पुरुषोत्तम बिट्टा, परमजीत पाला, अंकित सूद, साहिल दत्ता, विजय ठाकुर, निखिल आनंद, सुनील कुमार, पंडित रमेश शर्मा, लक्की, सोढ़ी, रामपाल , विजय शर्मा, पंडित अमन शर्मा, गोपाल, पवन रतन वह अन्य शिव सैनिक मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here