श्री राम मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य में 29 दिसंबर को निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा: एडवोकेट राकेश मरवाहा


होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अवधपुरी में प्रभु श्री राम लल्ला जी के नवनिर्मित मंदिर में विराजमान होने के उपलक्ष्य में गौसेवा मिशन के तत्वाधान तथा स्वामी कृष्णानंद जी के सानिध्य में विशाल शोभा यात्रा 29 दिसंबर दिन शुक्रवार को सायं 3 बजे निकाली जाएगी। इस संबंधी तमाम धार्मिक संगठनों की बैठक श्री गोबिंद गोधाम गौशाला, आदमवाल रोड में आयोजित की गई। इस संबंधी जानकारी देते हुए एडवोकेट राकेश मरवाहा ने बताया कि प्रभु के भव्य मंदिर में विराजमान होने की खुशी में निकाली जा रही यह शोभायात्रा श्री ब्राह्मणसभा, भगवान परशुराम भवन, एकता नगर खानपुरी गेट से निकाली जाएगी, जोकि शहर के अलग-अलग बजारों से होती हुई श्री गोबिंद गोधाम गौशाला में विश्रामित होगी। उन्होंने कहा कि यह समस्त भारतीयों के लिए गर्व का विषय है और सभी को इसमें सम्मलित होना चाहिए।

Advertisements

उन्होंने शहर एवं आसपास के इलाका निवासियों से अपील की कि वह समय पर पहुंचकर शोभायात्रा में भाग लेकर प्रभु कृपा के पात्र बनें। इस दौरान शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर अलग-अलग संस्थाओं ने जिम्मेदारियां भी लीं ताकि इस आयोजन को पूर्णत: सफल बनाया जा सके। इस मौके पर वरिंदर कुमार नंदा, हरीश खोसला, संजीव तलवाड़, कृष्ण गोपाल आनंद, कुलदीप सैनी, प्रमोद शर्मा, हरीश शर्मा, एडवोकेट सुनील पराशर, रमन शर्मा, नरेश कुमार, सदाशिव गुप्ता, शाम सुन्दर महेन्द्रू, अश्विनी छोटा, कमल वर्मा, राजीव महाजन, शाम सुन्दर, अशोक सैनी, महिंदर पाल पथरिया, सुरिंदर अरोड़ा, किशन देव महेन्द्रू, परवीन मनकोटिया, राम कुमार यादव, संजीव पंडित, पुनीत शर्मा, बलविंदर सिंह, संजीव कुमार, रिक्की मरवाहा व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here