प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात से देश के हर वर्ग को हो रहा लाभ: डा. रमन घई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मान की बात के आगमन से देश को आगे बढऩे का संदेश दिया हैं। 2023 के अंतिम दिन की मन की बात के कार्यक्रम में आज प्रधानमंत्री मोदी जी ने युवाओं को व देशवासियों को सेहत के प्रति जागरूक करके जो संदेश दिया उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है उक्त विचार भाजपा स्पोट्र्स सैल के प्रदेश कनवीनर डा. रमन घई ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की मन की बात के कार्यक्रमों से पिछले 10 साल में देश के करोड़ों लोग उस पर अमल करके उसका लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार ऐसा मौका हुआ जब देश के प्रधानमंत्री ने अपने देश के हर वर्ग को एक हर महीने के अंतिम में एक संदेश देकर देश की तरक्की के लिए हर देशवासी का योगदान डालने की बात कही।

Advertisements

आज 2023 के अंतिम मन की बात कार्यक्रम में जिस तरह उन्होंने देश के लोगों व युवाओं को सेहत के प्रति जागरूक होने के लिए प्रेरित किया उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। डा. घई ने कहा कि आज मोदी जी की बात पर काम करके देश का हर वर्ग अच्छा महसूस कर रहा है। क्योंकि हर देशवासी तक अपनी बात पहुंचाने का यह मन की बात कार्यक्रम से अच्छा कोई साधन नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक किसी भी वर्ग का किसी भी काम से जुड़ा हुआ हो पिछले लंबे समय से मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से उसका लाभ उठाकर अपने आप को इससे जोड़ चुका है और उसका लाभ ले रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज देश का युवा प्रधानमंत्री जी के विचारों से प्रभावित होकर देश के प्रति तन, मन व धन से समर्पित होकर देश को आगे लेकर जाने में जिस तरह काम कर रहा है उसे वह दिन दूर नहीं जब भारत पूरे विश्व में एक महाशक्ति के रूप में उभरेगा। डा. रमन घई ने कहा कि भारत के युवाओं का इसमें विशेष योगदान रहेगा उन्होंने देश के युवाओं को व अन्य देशवासियों को अपील की की भी मन की बात कार्यक्रम ध्यान से हर महीने सुना करें और उस बात पर ध्यान देते हुए उसे पर काम करें और देश की तरक्की, उन्नति व खुशहाली में अपना योगदान दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here