धन्वंतरी वैद्य मंडल ने नवांशहर में लगवाया फ्री मेडिकल कैंप

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): धन्वंतरी वैद्य मंडल की तरफ से प्रधान वैद्य सुमन सूद की अध्यक्षता में स्व: सुखबीर सिंह ढिल्लों की याद में उनके पिता सरदार जगजोवन सिंह  ढिल्लो, माता बलजिंदर कौर, ताया सुरेंद्र सिंह  तथा भाई निशान वीर सिंह की तरफ से गुरुद्वारा श्री गुरु रविदास जी गांव भीन जिला शहीद भगत सिंह नगर नवांशहर में आज एक फ्री मेडिकल कैंप लगवाया गया। जिसमें  ललित मोहन पाठक (बल्लू)नवांशहर (हलका इंचार्ज आप) मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए । इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसी को स्वास्थ्य लाभ देना धर्म का काम है |

Advertisements

उन्होंने कहा कि धन्वंतरी वैद्य मंडल लंबे समय से लोगों की सेवा का रहा है | इसके साथ में आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली के प्रसार में भी अहम भूमिका निभा रहा है | इस मौके पर मंडल प्रधान सुमन कुमार सूद ने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य आयुर्वेद का प्रचार व प्रसार करना है | जिसके चलते वह पंजाब के अलग-अलग शहरों में निशुल्क चिकित्सा कैंप  लगते हैं | क्योंकि आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता  |इस फ्री मेडिकल कैंप के दौरान लगभग 700 मरीजों का फ्री चेकअप कर उन्हें फ्री दवाइयां दी गई ।कैंप के दौरान धन्वंतरी वैद्य मंडल के 15 वैद्यों सुमन कुमार सूद, पुरुषोत्तम दास शर्मा , गुरमेज राम, परमजीत सिंह, इंद्रजीत कौर,चारु वालिया, शमशेर सिंह, चमन लाल , मनजीत कौर, सुखराज सिंह बाजवा ,निर्मल चंद लोई, शरणजीत ,गोपाल कृष्ण, बलबीर सिंह, नितिन बाली आदि ने सेवा की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here