22 जनवरी को अवकाश एवं मीट व शराब की दुकानें बंद रखने के आदेश जारी करे पंजाब सरकार: भाटिया/गैंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। 22 जनवरी को भारतीयों के आराध्य देव भगवान राम की अयोध्या में बने भव्य श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है तथा पूरे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में बसे भारतीयों में भी इस दिन को लेकर पूरा उत्साह है और लोग श्रद्धा के साथ इस दिन भी दीपोत्सव करने की तैयारियों में हैं। इसलिए समस्त भारतीयों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार 22 जनवरी को पंजाब में अवकाश की घोषणा करने के साथ-साथ शराब एवं मीट की दुकानें बंद रखने के आदेश जारी करके लोगों की भावनाओं का सम्मान करे। यह मांग जिला भाजपा महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टू एवं सचिव अश्वनी गैंद ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कही।

Advertisements

श्री भाटिया एवं गैंद ने कहा कि सैकड़ों वर्षों की कड़ी तपस्या एवं लाखों राम भक्तों की शहादतों की बदौलत आज पूरे देश में खुशी एवं उल्लास का माहौल है तथा इस माहौल को देखते हुए पंजाब सरकार भी पंजाब में बसे समस्त राम भक्तों की भावनाओं एवं आस्था का ध्यान रखते हुए अवकाश की घोषणा करे तथा शराब एवं मीट की दुकानें भी बंद रखने के आदेश जारी करे। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब सरकार राम भक्तों की इस मांग को नज़र अंदाज करती है तो इससे साफ हो जाएगा कि आम आदमी पार्टी सनातन विरोधी पार्टी है और इसे जनता की भावनाओं का कोई सम्मान नहीं है। उन्होंने समस्त सरकारी कर्मचारियों से भी अपील की कि वह भी 22 जनवरी को अपने घरों में दीपमाला करें और मंदिरों में जाकर भजन संकीर्तन करें। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here