अयोध्या में भव्य मस्जिद का होगा निर्माण, मुस्लिम पक्ष ने किया ऐलान

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़), पलक। अयोध्या में श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरी अयोध्या नगरी झूम रही है। वहीं इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन इस साल मई में अयोध्या में एक भव्य मस्जिद का निर्माण शुरु करेगा। अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस साल मई से अयोध्या में भव्य मस्जिद का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा और इसे पूरा होने में तीन-चार साल लगने की उम्मीद है।

Advertisements

मस्जिद प्रोजेक्ट की देखरेख कर रहे इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन की विकास समिति के प्रमुख हाजी अराफात शेख ने यह जानकारी देते हुए कहा कि मस्जिद के लिए पैसे जुटाने के लिए एक क्राउड-फंडिंग वेबसाइट भी स्थापित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मस्जिद का नाम पैगंबर मुहम्मद के नाम पर ‘मस्जिद मुहम्मद बिन अब्दुल्लाह’ रखा जाएगा। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक अराफात शेख ने बताया कि हमारा प्रयास लोगों के बीच दुश्मनी, नफरत को खत्म करना और एक-दूसरे के प्रति प्यार में बदलना है। चाहे आप सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार करें या न करें। उन्होंने कहा कि अगर हम अपने बच्चों और लोगों को अच्छी बातें सिखाएं तो यह सारी लड़ाई बंद हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here