सरकारी स्कूल अज्जोवाल मे मनाया गया राष्ट्रीय वोटर दिवस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल अज्जोवाल मे स्कूल इंचार्ज लेक्चरर शरणदीप कौर के मार्गदर्शन मे राष्ट्रीय वोटर दिवस मनाया गया। सब से पहले बच्चो को शपथ दिलाई गई। बच्चो के ड्राइंग कॉम्पिटिशन मे फेमिना पहले,जोयल जोबी दूसरे तथा पारस तीसरे स्थान पर रहे। डिबेट मे तरणप्रीत कौर पहले इक़बाल सिंह दूसरे तथा मुस्कान तीसरे स्थान पर रहे। गीत मुकाबले मे प्रेमजोत पहले मनप्रीत दूसरे तथा आस्थाजोत तीसरे स्थान पर रही। निवन्ध लेखन मे हर्षदीप पहले अमनदीप कौर दूसरे तथा जैसमीन तीसरे स्थान पर रहे।

Advertisements

इस मौके पर लेक्चरर उपिंदर सिंह तथा कुलविंदर कौर ने कहा कि हम सुब को अपने वोट के अधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए।क्यो की भारत मे वोट के बल पर ही सरकार का गठन होता है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। हमे अपने आस पास के लोगो को भी वोट डालने के लिये प्रेरित करना चाहिए। इस मौके पर रजनीश,किशोर लाल,परमजीत सिंह,कुलजीत कौर, संगीता सैनी, मोनिका कंवर, शांति देवी, मंजीत कौर, रंजीत कौर, राजेंद्र कौर शालिनी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here