शार्ट सर्किट होने कारण पेट्रोल पंप पर खड़े टैंकर को लगी आग, चपेट में लिया 1 और टैंकर

सांबा (द स्टैलर न्यूज़), पलक। जिला सांबा के राजपुरा में इंडियन आयल पेट्रोल पंप में आग लग जाने की सूचनी मिली है। जहां खड़े वाहन को शार्ट सर्किट होने कारण आग लग गई। आग से दो वाहन जलकर राख हो गए। जानकारी मुताबक राजपुरा कस्बे के पास इंडियन आयल पेट्रोल पंप पर एक वाहन खड़ा था। बताया जा रहा है कि वाहन का चालक डीजल डलवाकर खुद नीचे खड़ा था कि वाहन में शार्ट सर्कट के कारण आग की लपटें निकलने लगीं। देखते ही देखते आग फैलने लगी। पास ही पंप का अपना तेल टैंकर खड़ा था। आग ने उसे भी चपेट में ले लिया।

Advertisements

देखते ही देखते आग फैलने लगी। स्थानीय लोगों व पुलिस ने दमकल विभाग को सूचित किया। कई घंटो को बाद काफी मुश्किल के बाद आग बुझाई गई। पेट्रोल पंप के मालिक तरुण गुप्ता ने बताया कि उनके मैनेजर ने सूचना दी कि वाहन को आग लग गई है। मैनेजर ने बताया कि एक वाहन पंप पर तेल डलवाने आया था। उसका चालक नीचे खड़ा था। इसी बीच वाहन में आग की चिंगारी निकली। देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई। इसी के चलते उनका अपना वाहन भी जल गया। पंप के कार्यालय को भी नुकसान पहुंचा है। गणीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here