चंडीगढ़ मेयर चुनाव के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज और वाटर कैनन का प्रयोग

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़), पलक। चंडीगढ़ में मेयर चुनाव को लेकर बीजेपी खिलाफ प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और पानी की बौछार की। जिस कारण कुछ प्रदर्शनकारी घायल हो गए। पुलिस के रोकने पर कार्यकर्ता बैरिकेड पर चढ़ गए। चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने भाजपा खिलाफ प्रदर्शन तेज़ कर दिया है।

Advertisements

इस सबंधी आप के प्रदेश सह-प्रभारी डॉ. एसएस अहलूवालिया ने कहा कि वीडियो से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा वोट चोर पार्टी है। अनिल मसीह ने तो सिर्फ काम को अंजाम दिया है, असली साजिशकर्ता कोई और है। उस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अनिल मसीह के हाव-भाव से साफ लग रहा था कि इस काम को करने के लिए उन्हें ऊपर से आदेश आया था। लेकिन अब उनकी चोरी पकड़ी गई है। उन्होंने कहा कि जब तक मेयर को हटाया नहीं जाता तब तक बीजेपी खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here