टीबी मरीजों को बांटी गई राशन किटें: डा. शक्ति शर्मा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सिविल सर्जन डॉ. बलविंदर कुमार डमाणा के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत पंजीकृत निक्षे मित्र ममता के सहयोग से जिला टीबी अस्पताल होशियारपुर में 60 टीबी रोगियों को राशन किट वितरित की गईं। इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए जिला टीबी नियंत्रण अधिकारी डॉ. शक्ति शर्मा ने बताया कि मुफ्त राशन देने का उद्देश्य निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप टीबी रोगियों को पूर्ण रूप से ठीक कर देश को टीबी मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभाना है।

Advertisements

डॉ. शक्ति शर्मा ने बताया कि मरीजों को बांटी गई इन किटों में पोषण से भरपूर राशन जैसे आटा, दाल, तेल और दूध पाउडर भी शामिल किया गया है।सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाईजर कुलदीप सिंह ने आए हुए मरीजों से टीबी के इलाज, आहार और दवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की। इस मौके पर हरप्रीत सिंह, डॉ. शमिंदर कौर, विजय सिंह, धरमिंदर सिंह, दीपक कुमार, जगदीप सिंह, रेनू बाला, रविंदर कौर, राजविंदर कौर और अमित कुमार मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here