रजिस्ट्रीयों पर से एनओसी न लेने का फैसला चुनावी लॉलीपोप: भाटिया/गैंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रजिस्ट्रीयों पर से एन.ओ.सी. हटाने का फैसला चुनाव के नज़दीक में वोट लेने के लिए लोगों को गुमराह करने वाली खबर है क्योंकि इन रजिस्ट्रीयों पर रोक भी पहले इसी सरकार ने लगाई थी, उक्त बात भाजपा जिला महामंत्री एवं पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टु एवं जिला सचिव अशवनी गैंद द्वारा एक प्रैस वार्ता दौरान कही। उन्होने कहा कि भगवंत मान सरकार ने लोक सभा चुनावों से पहले लोगों को एन.ओ.सी. की सहूलत देकर वोटें लेने का जो हथकण्डा अपनाया है और अपने चहेतों को खुश करने के लिए यह काम किया गया है, उसमें कामयाब नहीं होगी क्योंकि लोग समझते हैं कि आम आदमी पार्टी की सरकार चुनाव से पहले ही ऐसी घोषणाऐं करती है।

Advertisements

अगर सच में सहूलतें देना चाहती है तो पुड्डा अपरुवड कालौनियों की हालत को सुधारने के लिए पुड्डा अधिकारियों को आदेश दे, क्योंकि अपरुवड कॉलौनियों में पुड्डा द्वारा अपनी फीस लेने के बावजूद उनकी कॉलौनियों की हालत दयनीय बनी हुई है और लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं, जिसका उदाहरण हरियाणा रोड स्थित होशियारपुर इंक्लेव अरोड़ा कॉलौनी है जो कि पुड्डा अपरुवड करवा कर बेची गई थी और आज तक लोग टूटी सड़कों और बिना सीवरेज की निकासी का संताप झेल रहे हैं और कलोनाईज़र पुड्डा अधिकारियों की मिली भगत से बिना सीवरेज निकासी के और कलौनियां काट रहे हैं। मुख्यमंत्री साहिब और कैबिनेट मंत्री ब्रहम शंकर जिम्पा जी से अपील है कि शहर और शहर के आस-पास काटी जा रही ऐसी कलौनियों के खिलाफ बनती कारवाई करवाऐं ताकि लोगों को ठगी का शिकार होने से बचाया जा सके। मौके पर गैंद भाटिया के इलावा रजेश शर्मा, इन्द्रपाल सूद, हरीश गुप्ता हैप्पी आदि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here