पंजाब सरकार लोगों तक हर बुनियादी सुविधा पहुंचाने के लिए वचनबद्ध: कैबिनेट मंत्री जिम्पा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिम्पा ने कहा कि प्रदेश में लोगों को हर सुविधा उनके घरों के नजदीक मुहैया करवाई जा रही है। वे आज वार्ड नंबर एक में 25 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण शुरु करवाने के दौरान पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी व डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी भी मौजूद थे।  कैबिनेट मंत्री ने कहा कि शहर के हर वार्ड में बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि नगर निगम होशियारपुर की ओर से 20 करोड़ रुपए के विकास के कार्य किए जा रहे है। 

Advertisements

उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर से अब प्रदेश में नौजवानों को 42 हजार नौकरियां प्रदान की जा चुकी है।  700 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक खोले जा चुके हैं जहां सभी प्रकार की दवाइयां व टेस्ट निःशुल्क किए जा रहे है। इसके अलावा प्रदेश के सभी सिविल अस्पतालों में निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही है और डॉक्टरों की ओर बाहर कोई दवाई की पर्ची नहीं भेजी जा रही है ताकि लोगों को किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े। प्रदेश के लोगों को घर बैठे 600 यूनिट फ्री बिजली मिली है। होशियारपुर में नई तहसील बन रही है, इसके अलावा अन्य कई विकास के प्रोजेक्ट चल रहे है। इस मौके पर पार्षद रजनी डडवाल व अन्य गणमान्य भी मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here