पार्टियों की नीतियां देखने उपरांत ही “आप” में शामिल में हो रहे हैं लोग: सचदेवा

villagers-join-aap-hoshiarpur-punjab

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आम आदमी पार्टी को उस समय बल मिला जब गांव नारू नंगल और सलवाड़ा से भारी संख्या में लोगों ने आम आदमी पार्टी को ज्वाईंन किया। पार्टी में सभी नये साथियों का पार्टी में शामिल होने पर दोआबा जोन के प्रधान परमजीत सिंह सचदेवा व उनकी टीम ने सभी का स्वागत किया और उन्हें आम आदमी पार्टी की नीतियों संबंधी जागरूक किया। इस दौरान नारू नंगल से मोहिंदर लाल, सरवन सिंह, बलविंदर सिंह और सलवाड़ा से नवजोत अपने साथियों सहित आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।

Advertisements

पार्टी में शामिल होने पर दोआबा जोन के प्रधान परमजीत सिंह सचदेवा ने कहा कि पार्टी की दूर दर्शी नीतियों के कारण ही लोग आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं उन्होंने बताया कि पार्टी में शामिल होने वाले सभी नये मैंबर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की सोच व कामों से बहुत प्रभावित हुये। इसके अलावा होशियारपुर में जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी काम कर रही है उससे बहुत उत्साहित हुये। इस दौरान सभी नवनियुक्त मैंबरों ने कहा वो दिल्ली में हुए विकास कामों व होशियारपुर जिस प्रकार पार्टी मैंबर व वर्कर सचदेवा जी के मार्गदर्शन में काम कर रहे है उससे वो बहुत उत्साहित थे।

उन्होंने कहा पार्टी की तरफ से उन्हें जो भी जि मेंवारी लगाई जाएंगी वो उसे पूरी तनदेही से निभाएंगे। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि जिस प्रकार से दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ धक्का किया जा रहा है वो सभी के सामने है। उन्होंने कहा अब समय आ गया है जब हम एक होकर आवाज बुलंद करें और साफ सुथरे समाज की नींव रखें। उन्होंने कहा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा रिकार्ड विकास कामों दिल्ली में करवाये है और इतने विकास काम किसी ने भी नहीं करवाये।

इस अवसर पर सिटी प्रधान मदन लाल सूद, सिटी वाईस प्रधान कुलभूषण जी, जनरल सचिव दोआबा जोन प्रो. हरबंस सिंह, जोन के वाईस प्रधान गुरवरिंदर सिंह, मंगत राम कालिया, नवजोत कौर, मनदीप कौर, जगविंदर सिंह, जसपाल सुमन, हरकिशन काजला, पवन शर्मा, मनीष ठाकुर, शशि शारदा, अजय वर्मा, केएस बडवाल, कर्मजीत सिंह, यादव, पवन सैनी, धर्मपाल, राजेश कुमार, अमन शर्मा, हरनेक सिंह, हरविंदर काकू, गुरप्रीत साहनी, पंकज गर्ग, शिवम सूद, गुरपाल सिंह, दविंदर कुमार, सुखविंदर सुक्खी, मंगा जी, सुरिंदर सिंह भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here