चौहाल स्कूल के साइंस टीचर नरेश वशिष्ट को मिला प्रशंसा पत्र

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस ग्राऊंड में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान देने के लिए सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल चौहाल के साइंस अध्यापक नरेश कुमार वशिष्ट को पंजाब के ग्रामीण विकास व पंचायत तथा जल सप्लाई व सैनीटेशन मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Advertisements

इस मौके पर होशियारपुर से विधायक सुंदर शाम अरोड़ा, जिलाधीश विपुल उज्जवल, जिला शिक्षा अधिकारी मोहन सिंह लेहल, पूर्व सांसद कमल चौधरी भी उपस्थित थे। पुरस्कार प्राप्त करने के उपरांत नरेश कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा प्रशंसा पत्र देकर जो सम्मान दिया गया है उससे उनके अंदर काम करने का एक नया जजबा पैदा हुआ है।

उन्होंने कहा कि जब से उन्हें प्रशंसा पत्र मिलने का समाचार मिला उनके पिता राम प्रसाद, पत्नी मिलन शर्मा, बेटों अभिषेक वशिष्ट व वीराज वशिष्ट की खुशी आसमान छुने लगी है। उन्होंने बताया कि उनके पिता जी सैना में काम करके देश सेवा की है।

उन्होंने कई सालों तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एम.आई.एस. कोआर्डीनेट के तौर पर काम किया है तथा साइंस अध्यापक होने के नाते बच्चों में ज्ञान संचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस मौके पर लैक्चरार संदीप सूद, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यलय के स्टेनों गोपाल कृष्ण, अंकुर शर्मा, मंजू बाला शर्मा आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here