जीरो से पांच वर्ष के बच्चों को पोलियो बूंदे पिलाई

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: रिषीपाल। सेहत विभाग की ओर से ज़ीरो से पांच साल के बच्चों को पोलियो रोधी दवाई पिलाने की ब्लाक स्तरीय मुहिम की शुरुआत सरकारी अस्पताल टांडा से की गई। एस.एम.ओ. टांडा डॉ. केवल सिंह के नेतृत्व में आयोजित समागम दौरान मुख्यातिथि हलका विधायक संगत सिंह गिलजियां ने मुहिम की शुरुआत बच्चे को पोलियो रोधी बूंदें पिला कर की।

Advertisements

एस.एम.ओ. टांडा डा.केवल सिंह ने मुख्यातिथि को बताया के सेहत विभाग की ओर से 288 स्टाफ सदस्यों, 13 सुपरवाईजऱ, 72 बूथ, दो मोबाइल टीम , दो ट्रांसिट पॉइंट के माध्यम से ब्लाक के लगभग 12 हज़ार बच्चों को पोलिओ रोधी दवाई पिलाई जाएगी। इस कार्य के लिए इलाके की सभी समाजसेवी संस्थाओं का सहयोग भी मिल रहा है।

इस दौरान नगर कौंसल प्रधान हरिकृष्ण सैनी , जगजीवन जग्गी , गुरसेवक मार्शल , राकेश बिट्टु , सुरिंदरजीत सिंह बिल्लू, राजेश लाडी, राज कुमार राजू, राजीव कुकरेजा, विवेक गुलाटी, करनैल सिंह मालवा, अजीत सिंह रसूलपुर, रोहित टंडन, डा. उपासक भगत, डॉ. शिवदीप सिंह, डा. लवप्रीत सिंह, रविंदरपाल सिंह गोरा, दलजीत सिंह, जगदीप मान, डा. रणजीत सिंह, अनिल पिंका व अन्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here