घरेलू महिलाएं नहीं रहती अपनी सेहत के प्रति सजग: नीति तलवाड़

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। घरेलू महिला घर के कामकाज में इतनी व्यस्त हो जाती है के वह अपनी सेहत के प्रति सजग नहीं रहती, जिससे छोटी-छोटी बीमारी बाद में बड़ा रूप ले लेती है। इसी बात को देखते हुए आज घरेलू महिलाओं के लिए विशेष मेडिकल कैंप के साथ-साथ उनकी काउंसलिंग करने का कार्य नारायण नगर सेवा समिति ने किया है। जिसके लिए महिलाएं समिति की आभारी है। उपरोक्त शब्द पूर्व परशन नीति तलवार ने मेडिकल कैंप के आयोजन पर संबोधित करते हुए कहे।

Advertisements

महिला दिवस को समर्पित लगाया फ्री मेडिकल कैंप

नीति तलवार ने कहा कि नारायण नगर सेवा समिति समाज के हर वर्ग के लिए कार्य करती है पर खासकर महिलाएं और बच्चों के लिए विशेष कार्य किए जाते हैं। उन्होंने कहा यह काम धारणा है कि अगर घर की महिला एवं बच्चा स्वस्थ व शिक्षक होगा तो समाज अपने आप स्वस्थ व शिक्षित हो जाएगा। इस मौके दिव्या ज्योति संस्थान की बहनों ने कैंप में भाग लेने वाली महिलाओं को धर्म वी मेडिटेशन की शिक्षा भी प्रदान की। कैंप में भाग लेने वाली महिलाओं ने डॉक्टर राधिमा से रोजाना जीवन को कैसे स्वस्थ बनाए जाए इस बारे में खुल के विचार किया। कैंप में श्रीमती उषा किरण सूद प्रिया सैनी मुस्कान पाराशर सोनिया तलवार श्रीमती सीमा चौहान कृष्ण थापर एवं नारायण नगर सेवा समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here