जनता की तो बात छोड़ो, सरकार कम से कम अपने मुलाजिमों पर तो करे रहम: कर्मवीर बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जो सरकार व्यपारी बन कर काम करे उससे उम्मीद करना अपने आप को मूर्ख बनाने के समान है। पंजाब की जनता की जि़ंदगियों को नजऱ अंदाज़ करके कोरोना के टीके बेचने वालों से लुधियाना की केन्द्रीय जेल में तैनात डी.एस.पी. हरजिंद्र सिंह जिसके दो महीने से कोरोना होने से फेफड़े खराब हो गए थे ने सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए कहा था कि क्या मेरे मरने के बाद मदद की जाएगी? परन्तु सरकार नींद से नहीं जागी और आखिर उसने प्राण त्याग दिए। यह बात जिला संघर्ष कमेटी की बैठक में जिलाध्यक्ष कर्मवीर बाली ने कही। कर्मवीर बाली ने कहा जो सरकार पुलिस के बल पर चल रही हो, पुलिस कवच बन कर जिसकी रक्षा कर रही हो और मुसीबत के समय रक्षा प्रदान करने वाली उसी पुलिस पर सरकार कोई ध्यान ना दे इससे बड़ी शर्म की बात क्या हो सकती है? कर्मवीर बाली ने कहा जनता की तो बात छोड़ो सरकार को कम से कम अपने मुलाजिमों पर तो रहम करना चाहिए।

Advertisements

डी.एस.पी. हरजिंद्र सिंह की समय पर सहायता ना करना सरकार की बहुत बड़ी हार है और इससे पुलिस का मनोबल भी गिरेगा। जो मुलाजिम कोरोना काल में जनता की भाग-भाग कर दिन रात सेवा कर रहे हैं उनकी ऊर्जा में कमी आयेगी जिसका खामियाजा निर्दोष जनता को भुगतना पड़ेगा। उन्होने आगे कहा कि सरकार अपनी आंखे खोले और सभी ज़रुरतमंदों की सहायता करे ताकि जनता और मुलाजिमों का विश्वास सरकार पर बना रहे। इस अवसर पर कुलविंदर कुमार, विपन कुमार, उत्तम सिंह, गुड्डु सिंह, विनय कुमार आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here