चंडीगढ़ बाईपास पर सडक़ के बरम नीचे होने से लोग रोजाना हो रहे हादसे का शिकार, लोगों ने लगाई गुहार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। चंडीगढ़ बाईपास के समीप थियाड़ा पैट्रोल पंप के समीर सडक़ की जर्जर हालत लोगों के लिए हादसों का कारण बन रही है। आलम यह है कि सडक़ के बरम सडक़ के लैवल से काफी नीचे होने से अकसर ही वाहन चालक वहां पर गच्चा खा जाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं। आसपास के लोगों मनदीप मैंडी, राजू एवं प्रदीप आदि ने बताया कि सडक़ के बरम ऐसे हैं कि मिट्टी न होने से वह सीधी टक्कर बन चुके हैं तथा करीब एक-डेढ़ फीट का गैप हो जाने से यहां से गुजरना खतरे से खाली नहीं है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि दिन के समय तो लोग अपनी सतर्कता से बच भी जाते हैं, मगर रात के समय गाड़ी से पास लेते या गाड़ी को साइड़ पर करते समय लोग हादसों का शिकार हो जाते हैं तथा उनके वाहनों को भी काफी नुकसान पहुंचता है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि सडक़ के बरम ठीक करवाए जाएं ताकि यहां से गुजरने वाले हादसों का शिकार न हो सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here