अवानकोट में महाशिवरात्रि पर्व श्रद्धापूर्वक एवं धूमधाम से मनाया गया

घनौली (द स्टैलर न्यूज़), ध्रुव नारंग। शिव मंदिर अवान कोट में समस्त शिव मंदिर कमेटी एवं स्थानीय निवासियों के सहयोग से शिवरात्रि महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। पंकज शर्मा अवान कोट ने जानकारी देते हुए बताया कि खराब मौसम के दौरान भी शिवरात्रि को लेकर जहां प्रभात फेरिया जारी रही। वहीं, 7 मार्च को रात 8 बजे पूरे गांव में जागो निकाली गई| जिसमें सभी ने खूब आनंद लिया | 8 मार्च की सुबह चाय पकोड़े का लंगर शुरू कर दिया गया | इस बीच कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस भी शिव मंदिर अवान कोट पहुंचे और विशेष पूजा-अर्चना की। इस दौरान समूह शिव मंदिर कमेटी आवान कोट ने पंजाब सरकार द्वारा हरमंदिर साहिब के दर्शन के लिए बस भेजने पर कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस का विशेष धन्यवाद व्यक्त किया और खाटू शाम मंदिर के दर्शन के लिए बस भेजने की मांग की।

Advertisements

हर साल की तरह इस साल भी आलोवाल शिव मंदिर से शिव शंकर जी की बारात गाजे-बाजे के साथ अवान कोट शिव मंदिर पहुंची। जिसका पूरे अवान कोट वासियों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। शिव मंदिर अवान कोट में भजन कीर्तन एवं माता के जागरण के पर्सिद कलाकार भिंडा लसाङी वाले ने शिव शंकर जी के भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। गोल गप्पे एवं टिकिया का लंगर वितरित किया गया| रात के समय पंडित योग राज शर्मा जी ने अवान कोट निवासियों से चार पहर की पूजा करवाई।

9 मार्च की सुबह पवित्र हवन में आहुतियां दी गईं और भंडारा शुरू किया गया। इस मौके पर शिव मंदिर कमेटी अध्यक्ष बलविंदर साहनी, पवन शर्मा, अश्वनी, पंकज शर्मा, सीता राम, नवजोत शर्मा, जसपाल, राजकुमार, जितिंदर मोनू, हरजोत, लक्की वर्मा, बलजीत, इंद्रजीत और राहुल वर्मा मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here