भगवंत मान सरकार की गलत नीतियों के कारण गरीब कल्याण अनाज के गरीब उपभोक्ता तथा डिपू होल्डर दोनों परेशान: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया हैं कि मोदी सरकार ने कोरोना काल में गरीबों की सहयता के लिए  गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 5 किलो प्रीत महीना प्रति व्यक्ति मुफ्त अनाज देना शुरू किया था तथा वह सकीम आने वाले 5 वर्षों में भी लागु रखने की ग्रंटी दी हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार गरीबों के साथ अन्याय करके केंद्र द्वारा भेजे गए अनाज के साथ बड़ा घोटाला कर रही। जिसका नुकसान गरीब उपभोगताओं तथा डिपू होल्डर दोनों को हो रहा हैं। आज बुलाबाड़ी इलाके उपभोगता महिलाओं द्वारा गेंहू न मिलने का मामला भाजपा नेता तथा पूर्व पार्षद व जिला महामंत्री  सुरेश भाटिया बिट्टू, जिला सचिव अश्वनी गैंद के ध्यान में लाया गया।

Advertisements

जिस पर उन्होंने श्री तीक्ष्ण सूद को इस मामले में दखल देने के लिए कहा श्री सूद द्वारा डिपू होल्डरों से बात करने के बाद तथा उपभोगता महिलाओं की व्यथा सुनने के बाद निष्कर्ष निकला हैं कि जो  अनाज सरकार भेज रही हैं। उसमें से सूजी, मैदा निकाल कर  बचाखुचा घटिया माल मुख्यमंत्री भगवंत मान की फोटो वाले लिफाफे में बंद करके भेजा जाता हैं। जिससे सुसरी  भी लगी  हुई हैं। दो महीने का इकठा आटा देने से वह खराव होता हैं सबसे बड़ी मुश्किल यह हैं कि अब अचार सहिंता लगने  के कारण फोटो वाला लिफाफा दिया नहीं जा सकता  तथा गरीब लोग भूखे मर रहे हैं।  

इस सारी योजना के कारण पंजाब के करीब 70 हज़ार से अधिक डिपू होल्डरों के परिवार के  भी भूखे मरने की नौवत  आ गई  हैं। क्योंकि  उनकी भूमिका को सारे मामले से निकाल दिया गया  हैं रोजगार देने के दावे करने वाली सरकार को बूरा हाल हैं। श्री सूद ने कहा कि घटिया आटा सप्लाई करने की जांच सी,बी.आई द्वारा करवाई जानी चाहिए।  इस मौके पर भाजपा नेता यशपाल शर्मा, रविंदर कुमार, तरसेम, परमजीत सिंह, मीनू वर्मा, सुरजीत कौर, रोज़ी, जतीश अरोड़ा आदि भी उपस्थित थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here