आयुर्वैदिक हैल्थ एंड वैल्लनैस सैंटर मोना कलां में लगाया पहला खूनदान कैंप

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़ )। शहीद-ए-आज़म स. भगत सिंह, राजगुरू तथा सुखदेव को समर्पित पहला खूनदान कैम्प डॉ. अमृत पाल सिंह आयुर्वैदिक  मेडिकल अफसर, आयुर्वैदिक पहला हैल्थ एंड वैल्लनैस सैंटर मोना कलां की अध्यक्षता में लगाया गया। इस खूनदान कैम्प के दौरान 51 व्यक्तियों ने खूनदान किया। इस अवसर पर डॉ. अमृत पाल सिंह ने कहा कि खूनदान एक महादान है जिससे व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। यह खूनदान कैंप सतनाम हस्पताल के ब्लड बैंक यूनिट के इंचार्ज डॉ. अमरजीत लाल, डॉ. सुरजीत सिंह तथा डॉ.सतवंत सिंह के सहयोग से लगाया गया।

Advertisements

इस खूनदान कैंप के बाद मुख्य प्रबन्धक सुखजिन्दर सिंह, अमरदीप कालिया, पवन कुमार, सुरिन्दर पाल सिंह सरपंच, चरनजीत सिंह पूर्व सरपंच, तरसेम सिंह, सुरिन्दर सिंह फौजी के सहयोग से मौके पर लंगर का भी प्रबन्ध किया गया। इस अवार पर परमिन्दर सिंह, बलजिन्दर सिंह, लोबर सिंह, गुरदेव सिंह, अमरजीत सिंह, हरपिंदर सिंह, चरनजीत सिंह, मनिंदर सिंह, शिव, पुनीत, बिल्ला, हैरी, मंगल सिंह, कुलविन्दर सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here