केजरीवाल को नहीं मिली कोई राहत, अदालत ने केजरीवाल की रिमांड 1 अप्रैल तक बढ़ाई

दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। दिल्ली के शराब नीति केस में गिरफ्तार किए गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार दोपहर ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। ईडी ने रिमांड बढ़ाने का आग्राह किया। केजरीवाल ने कोर्ट में अपनी भी दलील रखी। इसके बावजूद केजरीवाल को कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली।

Advertisements

अदालत ने केजरीवाल की रिमांड 1 अप्रैल तक बढ़ा दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ने स्पैशल कोर्ट में पेश किया, यहां ईडी ने फिर केजरीवाल की सात दिन की हिरासत मांगी है। ईडी का कहना था कि केजरीवाल पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। उनका एक अन्य आरोपी से आमन-सामना करवाना है। वहीं अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी पर सवाल उठाए थे। उन्होंने पूछा मुझे गिरफ्तार क्यों किया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here