सर्व सांझा दरबार कांटिया शरीफ में अंधेपन व चिटा मोतिया से पीड़ितों के लिए चैकअप कैंप 31 को

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सर्व सांझा दरबार कांटिया शरीफ द्वारा अंधेपन से पीड़ितों के लिऐ व चिटा मोतिया से पीड़ित मरीजों के लिए निशुल्क आई चैकअप कैम्प रोटरी आई बैंक एवं कॉर्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी व संकारा आई अस्पताल लुधियाना के सहयोग से 31 मार्च 2024 को गांव कांटिया शरीफ में मालिक साहिब जोत जी महाराज के नेतृत्व में लगाया जा रहा है। इस अवसर पर मालिक साहिब जोत जी ने बताया कि संगत की पुरजोर बेनती पर यह कैंप लगाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह इस कैंप का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं जो बिलकुल निशुल्क लगाया जा रहा है ताकि जो कोई भाई बहन अंधेपन से पीड़ित है और चिटे मोतिये से पीड़ित हैं उनके निशुल्क आपरेशन करवाये जायेंगे।

Advertisements

कैम्प के दौरान ही भाई कन्हैया जी चैरीटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से रक्त दान कैंप भी लगाया जा रहा है। कैम्प के दौरान चैकअप के बाद आयुर्वेदिक दवाईयां भी मुफ्त दी जायेंगी। इस अवसर पर रोटरी आई बैंक के प्रधान संजीव अरोड़ा ने कहा कि संकारा आई अस्पताल लुधियाना और अन्य के सहयोग से अब तक 4050 से अधिक लोगों को रोशनी प्रदान की जा चुकी है। चेयरमैन जे.बी.वहल ने जानकारी देते हुए कहा कि मरीज कैंप में आते समय वोटर कार्ड, आधार कार्ड की फोटो कापी व 2 मोबाईल नम्बर लिख कर साथ लायें। श्री बहल ने बताया कि कैम्प के दौरान मरणोपरांत आंखे दान करने के लिए फार्म भी भरे जायेंगे। इस मौके पर प्रि. डी. के. शर्मा, मदन लाल महाजन, वीना चोपड़ा व अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here