चिट्टे के साथ पकड़े लगदेवी हमीरपुर के दो व्यक्ति, 9.36 ग्राम चिट्टा बरामद

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट-रजनीश शर्मा। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पुलिस आए दिन नशा तस्करों पर कार्यवाही कर रही है, बावजूद इसके नशा तस्कर इससे बाज नहीं आ रहे हैं। वही ताजा मामला जिला हमीरपुर के तहत उपमंडल टौणी देवी के ऊहल की लगदेवी पंचायत में सामने आया है। जहां दो व्यक्ति 9.36 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किए गए हैं।

Advertisements

जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 1:15 बजे टिहरा की तरफ माईनिंग व यातायात चैकिंग पर पुलिस गश्त पर थी। वहीं, ऊहल की तरफ से एक अल्टो कार टिहरा की तरफ को आई। जिसे पुलिस ने हाथ से रुकने का इशारा दिया तथा अल्टो कार के चालक ने गाड़ी खड़ी कर दी। इस दौरान हडबडाहट में कोई वस्तु चालक के साथ वाली सीट पर बैठे व्यक्ति की तरफ फेंकी। गाड़ी में बैठे दोनों व्यक्तियों ने एकदम अपनी अपनी खिड़की खोलकर भागने की कोशिश की। कड़ी मुशकत से उन दोनों पर काबु पाया। शक होने पर कार की तलाशी ली गई। जहां गाडी के गियर बाक्स के पास 9.36 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

वहीं, आरोपियों की पहचान कमलदेव उर्फ़ गुल्लु सुपुत्र विद्यासागर गांव व डा० लगदेवी तह० टौणी देवी जिला हमीरपुर हि०प्र० व उम्र 51 साल व दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम अश्वनी कुमार सुपुत्र मनोहर लाल निवासी वार्ड न0 11 दोसड़का नजद पुलिस लाईन हमीरपुर व उम्र 46 साल के रूप में हुई है। कमलदेव व अश्वनी कुमार पर मु0न0 56/24 धारा, 21,25, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। उधर, धर्मपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही हैं, कि खेप कहाँ से आयी और कहाँ ले जा रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here