कुलदीप धामी की शानदार फिरकी गेंदबाजी की बदौलत सुपर जाइड क्रिकेट टीम ने जीता लीग का दूसरा मैच

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर में करवाई जा रही युनाईटेड होशियारपुर प्रीमियर क्रिकेट लीग सैशन 1 के तहत नंदन की क्रिकेट ग्राउंड में सुपर जाइड क्रिकेट क्लब व टाईगर क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। जिसमें सुपर जाइड क्लब की तरफ़ से खेल रहे राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी कुलदीप धामी की शानदार फिरकी गेेंदबाजी की बदौलत टाईगर क्रिकेट क्लब को 76 रनों से करारी हार दी। कुलदीप धामी ने मात्र 3 ओवरों में 14 रन देकर 5 विकेट प्राप्त किए और 30 गेंदों का सामना करते हुए 39 रनों का भी योगदान दिया तथा इसी दौरान उन्होंने बहमुल्य कैच भी पकड़े।

Advertisements

सुपर जाइड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। जिसमें कुलदीप धामी ने 39, मनदीप सैनी 37, चंदन 19, बलजिंदर काली 19, जपनीत ने 18 रनों का योगदान दिया। टाईगर क्रिकेट क्लब टीम की तरफ से अरुण ने 3 विकेट, बौबी ने 3, तरलोचन, कुकु ने 2 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए टाईगर क्रिकेट क्लब 13.5 ओवरों में मात्र 101 रन पर सिमट गई। जिसमें अरुण ने 40, सतनाम ने 16, सौरव ने 15 रनों का योगदान दिया। सुपर जाइड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कुलदीप धाम ने 5, सतिंदर सिंह ने 2, इंद्र सन्नी ने 1, दक्ष शर्मा ने 1, बलजिंदर काली ने 1 विकेट हासिल किया। कुलदीप धामी के बढिय़ा प्रदर्शन को देखते हुए मैन आफ दी मैच दिया गया। इस अवसर पर जसपाल हैप्पी, रोहित महराल, मनदीप सिंह, गौरव शर्मा, हैप्पी, चंदन काली, इंद्रजीत सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here