बच्चे हमारा आने वाला कल और इनकी नींव अभी से मजबूत करनी होगीः प्रो. लक्ष्मीकांता चावला

अमृतसर (द स्टैलर न्यूज़)। कौशल्या कन्या कल्याण समिति व शहीद मदनलाल ढींगरा स्मारक की ओर से आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों व श्री दुर्ग्याणा तीर्थ में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों को स्कूल की फीस दी गई। इस कार्यक्रम में श्री दुर्ग्याणा कमेटी की अध्यक्ष प्रो. लक्ष्मीकांता चावला मुख्य रूप से शामिल हुईं। इस मौके पर आठवीं तक के विद्यार्थियों को तीन-तीन महीने की फीस 900 रुपए प्रति विद्यार्थी दी। वहीं आठवीं कक्षा से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को प्रतिमाह 1500 रुपये प्रति विद्यार्थी दिए गए।

Advertisements

प्रो. चावला ने कहा कि समिति की ओर से यह प्रयास किया जा रहा है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों का कोई भी बच्चा अशिक्षित न रहे। ये बच्चे हमारा आने वाला कल हैं और इनकी नींव अभी से मजबूत करनी होगी। प्रो. चावला ने विद्यार्थियों के भीतर देश प्रेम की भावना भी प्रखर की। उन्होंने बलिदानियों का उदाहरण देते हुए बच्चों से कहा कि देश के लिए सर्वस्व अर्पण करने का जज्बा अपने भीतर रखें। इस अवसर पर आरती देवा जी महाराज पवन कुंदरा, अध्यापिका राज कौर, डा. राकेश शर्मा, किशोर चड्ढा, नीलम शर्मा, माला चावला, अनिल पाठक, राजेश बंटू, लव महाजन, जसबीर कौर, नीलम शर्मा टीनू राजपूत आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here