सरबत दा भला ट्रस्ट की हुई बैठक, नए प्रोजेक्टों संबंधी किया विचार-विमर्श

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट : राकेश भार्गव। डॉक्टर एस पी सिंह ओबरॉय द्वारा संचालित सरबत दा भला ट्रस्ट की होशियारपुर इकाई की बैठक प्रधान आज्ञा पाल सिंह साहनी जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सबसे पहले ट्रस्ट के सचिव अवतार सिंह ने ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे अनेकानेक कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। सभी सदस्यों से डाक्टर ओबराय के दिशा निर्देशन में चल रहे एवं चलने वाले नए प्रोजेक्टों संबंधी विचार विमर्श किया गया। होशियारपुर में गुरुद्वारा श्री कलगीधर, नजदीक रोशन ग्राउंड में चल रही क्लीनिकल लैब एवं नारद अस्पताल में चल रही डायलिसिस मशीनों के कार्यों संबंधी तसल्ली प्रकट की गई। यहां नित्य प्रति सैंकड़ों जरूरतमंद बहुत ही कम लागत पर अपने सभी टैस्ट एवं डायलिसिस करवा रहे हैं।

Advertisements

बैठक में डाक्टर एस पी सिंह ओबराय का जन्मदिन 13 अप्रैल को उनकी लंबी आयु की कामना करते हुए, वाहेगुरु जी के शुक्राने के साथ मनाने संबंधी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इस मौके समाज सेवा के लिए पूर्ण रूप से समर्पित प्रधान आज्ञापाल सिंह साहनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलराम सिंह रंधावा, सचिव अवतार सिंह, ज्वाइंट सचिव गुरप्रीत सिंह,जनरल जे एस ढिल्लों, दिलराज सिंह, मनजीत सिंह जंडा, संजीव अरोड़ा, राकेश भार्गव, नरेंद्र धूर, जसविंदर सिंह व शिंगारा सिंह उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here