स्कूल सटियाना में दिवाली के उपलक्ष्य में दीया एवं पेंटिंग मुकाबले कराए गए

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी एलिमेंट्री स्कूल सटियाना  में दिवाली के उपलक्ष्य में दीया एवं पेंटिंग मुकाबले कराए गए। बच्चों ने शानदार पेंटिंग से पटाखा रहित झिलमिल रोशन दिवाली मनाने का संदेश दिया। स्कूल प्रमुख परवीन गुलियानी ने बच्चों की कलाकृतियों का बारीकी से अवलोकन किया।इस दौरान बच्चों ने रंगोली सजाई और खूबसूरत दिवाली कार्ड बना कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। बच्चों ने कई रंग के दीए भी बनाए।

Advertisements

स्कूल अध्यापिका कमलदीप ने बच्चों को इको फ्रेंडली दिवाली का महत्व बताया जिसके बाद बच्चों ने अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध और प्रदूषण मुक्त बनाए रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक एवं स्टाफ मौजूद थे।बच्चों ने प्रार्थना सभा में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पटाखे न जलाने की शपथ ली। बच्चों ने ‘हमारी धरती हम ही बचाएं, बिना पटाखे दिवाली मनाएं’ नारा देकर पटाखे नहीं जलाने को कहा।स्कूल प्रमुख परवीन गुलियानी पटाखों से होने वाले नुकसान एवं गंदगी से अवगत कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here