सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में ’’वार्षिक ईनाम वितरण समारोह’’ करवाया गया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में कॉलेज के प्रिंसीपल अनीता सागर जी की अध्यक्षता में कॉलेज के वाईस प्रिंसीपल विजय कुमार के सहयोग से ’’वार्षिक ईनाम वितरण समारोह’’ करवाया गया। जिसमें रोल ऑफ आनर्ज़ के 10 तथा कॉलेज कलर से सम्बन्धित 8, के इलावा अकादमिक सभ्याचार, एन.सी.सी., एन.एस.एस. से सम्बन्धित क्षेत्रों  में अलग-अलग प्राप्तियां करने वाले लगभग 200 विद्यार्थियों को ईनाम देकर सम्मानित किया गया। यह ईनाम कॉलेज के प्रिंसीपल अनीता सागर जी ने विद्यार्थियों को दिये। इसके इलावा विद्यार्थियों को प्रिंसीपल आर.एस.बावा मैमोरियल, हरप्रताप कौर मैमोरियल, ब्रहम दत्त वशिष्ट मैमोरियल वार्षिक ईनाम भी दिये गये।

Advertisements

सबसे पहले प्रिंसीपल अनीता सागर जी का वाईस प्रिंसीपल प्रो. विजय कुमार ने फूलों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। समारोह की शुरूआत ज्योति प्रज्जवलित करके की गई। इसके बाद शब्द गायन किया गया। कॉलेज के प्रिंसीपल अनीता सागर जी ने ईनाम  प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कॉलेज के वाईस प्रिंसीपल विजय कुमार ने अंत में सभी का धन्यवाद करते हुये विद्यार्थियों को साकारात्मक सोच रखते हुये आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया।

राष्ट्रीय गान का आयोजन भी इस समय किया गया। कॉलेज कौंसल के मैंबर विजय कुमार, नवदीप कौर, हरजिन्दर सिंह, सुनीता भट्टी, हरजिन्दर पाल तथा रणजीत कुमार ने इस समारोह में विशेष भूमिका निभाई। इसके इलावा समूह स्टाफ भी इस अवसर पर उपस्थित था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here