भगवान सृष्टि और मानव जाति के कल्याण हेतु धरती पर होते हैं अवतरितः साध्वी किशोरीदासी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री राम चरित मानस प्रचार मंडल की तरफ से श्री राम भवन चांद नगर बहादुरपुर में श्री राम नवमीं महोत्सव के पहले दिन कथा करते हुए साध्वी सुश्री किशोरी दासी जी ने भगवान राम के अवतरण और उनकी बचपन से जुड़ी कथाएं श्रवाण करवाईं। स्वामी श्री श्री 1008 प्रकाशानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में करवाए जा रहे इस आयोजन में कथा करते हुए साध्वी किशोरी दासी ने भगवान राम, राजा दशरथ और माता कौशल्या की कथा करते हुए बताया कि जब-जब धरती पर पाप बढ़ता है तो उस समय भगवान सृष्टि और मानव जाति का कल्याण करने हेतु अवतरित होते हैं।

Advertisements

इस दौरान उन्होंने श्री रामायण जी की चौपाईयों एवं भजनों के माध्यम से प्रभु महिमा का गुणगान किया। इस दौरान स्वामी प्रकाशानंद जी ने साध्वी जी का संक्षिप्त परिचय दिया और नगर निवासियों से अपील की कि वह इस उत्सव में बढ़चढ़कर भाग लें। इस मौके पर प्रधान हरीश सैनी, अश्वनी चोपड़ा, महिन्द्रपाल गुप्ता, सुनील प्रिय, सुरेन्द्र ओहरी, हरीश आनंद,  कृष्ण गोपाल आनंद, पवन शर्मा, प्रमोद शर्मा, लक्ष्मी नारायण, ठाकुर यादविन्द्र, भारत भूषण वर्मा, जे.के. शर्मा, तिलक राज वर्मा, सुरेन्द्र लक्की, रमन कपूर, पं. श्री राम, रमन वर्मा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here