गाजीपुर कूड़े के पहाड़ में लगी भीषण आग पर 13 घंटे के बाद भी नहीं पाया गया काबू

दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में कूड़े के पहाड़ में लगी भीषण आग पर 13 घंटे बीत जाने के बाद भी दमकलकर्मी काबू नहीं पा सके हैं। मौके पर एक दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। इस घटना के बारे में अग्निशमन विभाग के एसओ नरेश कुमार ने बताया कि 21 अप्रैल की शाम छह बजे गाजीपुर कुड़ा पहाड़ में आग लगने की सूचना मिली। यहां कुल 10 से 12 फायर टेंडर मौजूद हैं। इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दिल्ली के गाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर आग जारी है।

Advertisements

दमकलकर्मी इस पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के अधिकारी नरेश कुमार के मुताबिक, लैंडफिल साइट में यह भयानक आग गैस रिसाव के कारण लगी थी। दिल्ली गाजीपुर लैंडफिल साइट क्षेत्र के निवासी सुमित ने कहा कि आग के कारण वहां धुएं के बादल छा गए हैं। लोगों को सांस लेने में भी काफी मुश्किल आ रही है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली आग और जहरीले धुएं की चपेट में है। उन्होंने इसके लिए आम आदमी पार्टी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here