पंजाब सरकार भूल चुकी है विश्व अंगहीन एवं व्लाइंड दिवस:यूनियन

angheen

-केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला के कार्यालय के बाहर दिया धरना-
होशियारपुर। अंगहीन एवं व्लाइंड यूनियन पंजाब की तरफ से आज केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला के शालीमार नगर स्थित कार्यालय के बाहर धरना दिया गया। इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला के नाम दिए मांगपत्र में कहा कि आज की तिथि में अंगहीनों को केवल 250 रुपये वित्तीय सहायता मिल रही है। जबकि पड़ोसी राज्य में यह सहायता 1200 रुपये मिलती है। जो अंगहीन व्यक्ति काम-काज करने में असमर्थ हैं उनके लिए एक्ट में संशोधन किया जाए व पूरे भारत में पैंशन एक जैसी की जाए। अंगहीन भलाई एक्ट तहत 2001 से पांच वर्षिय योजना के तहत अंगहीनों के लिए सहूलतें शामिल की गई थी। उनके संबंध में अंगहीनों के समुचे एक्ट 1995 को बनाए 20 साल हो गए हैं। इसको पूर्ण तौर पर लागू किया जाए। इस एक्ट अनुसार केन्द्रीय कमेटियां, राज्य स्तरीय तथा जिला स्तर पर अंगहीन कमेटियां गठित करना, प्रत्येक तीम माह बाद एक्ट को लागू करने तथा एक बैठक अंगहीनों की समस्याओं को हल करने के लिए जरुरी है। एक्ट 1995 सैक्शन 46 अनुसार अंगहीन व्यक्तियों के लिए बैरियर फ्री इनवायरमैंट रुकावट मुक्त माहौल होना चाहिए, जाकि पंजाब में लागू नहीं है। केन्द्र तथा पंजाब सरकार द्वारा मिलती सहूलतों से पंजाब का अंगहीन वर्ग पूरी तरह से अनजान है। इस लिए इस वर्ग के लिए जागरूकता कैंप लगाए जाएं। उन्होंने उ्ममीद प्रकट करते हुए कहा कि उनकी गंभीर समस्यीओं का हल जल्द से जल्द निकाल कर अंगहीनों के साथ इंसाफ किया जाएगा। जबकि पंजाब सरकार 3 दिसंबर के विश्व अंगहीन दिवस मनाना भूल चुकी है। केन्द्रीय मंत्री होने के चलते वे उनसे आशा प्रकट करते हैं कि वे पंजाब सरकार व सामाजिक सुरक्षा व ी बाल विकास विभाग को कुंभकरनी नींद से जगाने के प्रयास करेंगे। उक्त जानकारी यूनियन के प्रधान लखवीर सिंह सैनी ने दी।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here