रक्तदान को जीवन का अभिन्न अंग बनाएं: लक्की ठाकुर

pehalwan-sherry-donating-blood-lucky-thakur-president-karni-sena-honoured-hoshiarpur-punjab

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रक्त की कीमत वही जान सकता है जिसे रक्त की जरुरत पड़ती है या रक्त की कमी के कारण जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा कोई मरीज व उसके परिजन हों। ऐसी स्थिति किसी के समक्ष पैदा न हो इसलिए रक्तदान को जीवन का अभिन्न अंग बनाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उक्त बात श्री राष्ट्रीय करणी सेना के जिला अध्यक्ष लक्की ठाकुर ने एक बुजुर्ग महिला जोकि फगवाड़ा रोड पर एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन थी के लिए रक्तदाता का प्रबंध करते हुए कही। इस दौरान बुजुर्ग महिला के लिए शैरी पहलवान ने रक्तदान करके उन्हें जीवनदान देने में अहम भूमिका अदा की। जिसके लिए महिला के परिजनों ने शैरी पहलवान का धन्यवाद किया।

Advertisements

इस मौके पर लक्की ठाकुर ने बताया कि शैरी पहलवान एक नियमित रक्तदाता हैं और खेल से जुड़े होने के कारण यह अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत भी हैं। उन्होंने बताया कि शैरी पहलवान 11 फरवरी को टांडा रोड पर होने वाले झिंज मेले में भाग लेकर कुश्ती भी लड़ेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here