कोल्हूसिद्ध में चलती कार पर पहाड़ी से गिरा पत्थर, बाल बाल बचा चालक

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा : हमीरपुर आवाहदेवी  नेशनल हाइवे पर कोल्हूसिद्घ के नजदीक चलती कार पर पहाड़ी से खिसक कर पत्थर गिर गया। इस घटना में कार को नुकसान पहुंचा है जबकि चालक सुरक्षित। घटना के बाद निर्माण कंपनी के अधिकारियों को कई  फोन किए गए लेकिन किसी ने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।

Advertisements

आपको बता दें कि इन दिनों हमीरपुर मंडी वाया कोट, समीरपुर , सरकाघाट , धर्मपुर, कोटली, मंडी रोड का काम जोरों पर चला हुआ है।  जगह जगह पहाड़ियां काटने का काम चला है।  कार मालिक मोहिन्दर सिंह गांव गवारडू ने बताया कि  वह अपनी बहन के घर सपनेहड़ा जा रहे थे। जब कोल्हूसिद्ध पहुंचे तो अचानक पहाड़ी से एक पत्थर कार पर आ गिरा। इस हादसे में वह बाल बाल बच गए।

इस बारे में निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर श्रीकांत ने बताया कि जहां भी कटान का काम चला हुआ है, निर्माण कंपनी के लोग वाहन चालकों को अलर्ट करने के लिए खड़े रहते हैं। जहां कार पर पत्थर गिरा उस स्थान पर कटान का काम बंद पड़ा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here